PM MODI ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के मैराथन बैठक, किन मुद्दों पर हुआ मंथन ?

BJP CM Meeting:

BJP CM Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की।इस दौरान बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में चल रही अलग-अलग विकास योजनाओं की जानकारी दी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।मुख्यमंत्री परिषद’ की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हुई थी.

Read also-World Hepatitis Day: विश्वभर में मनाया जा रहा है ‘हेपेटाइटिस डे’, जानें क्या है ये बीमारी ?

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा-  बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा शामिल हुए।दो दिन तक चली ‘मुख्यमंत्री परिषद’ की बैठत शनिवार को शुरू हुई थी।संबोधन में पीएम मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की पूरा करने पर जोर दिया और कहा कि इन्हें सुशासन के उदाहरण के रूप में देखा जाना चाहिए।सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने समाज के अलग-अलग वर्गों, खासकर गरीबों की मदद करने के लिए बीजेपी शासित सरकारों की तरफ से किए गए कार्यों का जिक्र किया।

Read also-Paris Olympics में भारत का खुला खाता, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

ये मुख्यमंत्री हुए शामिल- बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हरियाणा, मणिपुर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया।बता दें, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित ‘मुख्यमंत्री परिषद’ की बैठक ऐसे समय में हो रही है।लोकसभा चुनाव, 2024 के बाद भाजपा की यह पहली बैठक है. लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पार्टी ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन पार्टी संसद में अपने बल पर बहुमत का आंकड़ा नहीं पा कर सकी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *