साउथ की RRR मूवी के ‘नाटू नाटू’ गाने पर हॅालीवुड सेलेब्स खूब झूमे तो वहीं गुनीत मोंगा शार्ट डाक्यूमेंट्री मूवी में ‘द एलिफैंट व्हिस्परर्स’ ने अवार्ड जीतकर भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है। लेकिन अवार्ड शो के दौरान मंच पर गुनीत मोंगा को स्पीच देने का मौका नही दिया गया। जिससे वह काफी निराश हो गई। डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस और गुनीत मोंगा ऑस्कर जीतने के बाद शो मे मंच पर अपनी स्पीच देने पहुंची थी। The Elephant Whispers’ Guneet Monga Award
गुनीत से छीना गया था मौका
View this post on Instagram
लेकिन कार्तिकी को स्पीच देने का पूरा मौका मिला तो वहीं गुनीत के स्पीच देने के समय गाना बजा दिया गया। बता दें कि अवार्ड में गुनीत मोंगा के साथ हुई इस नाइंसाफी पर कई फैंस सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि, ‘ऑस्कर ने ये सही नही किया’ तो वहीं दूसरे ने कहा कि, ‘गुनीत रंगभेद का शिकार हुई है’ लेकिन अब इस बात को लेकर प्रोड्यूसर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ऑस्कर 2023 के मंच पर स्पीच ना दे पाने के कारण वह बहुत दुखी हो गई थी।
Read also:- राहुल गांधी को बीच में जयराम रामेश ने क्यों टोका, जानिए क्या है पूरा मामला ?
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, वो इस बात को हाईलाइट करना चाहती थी कि किसी इंडियन प्रोडक्शन में बनी मूवी का ये पहला ऑस्कर है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘ये भारत का मोमेंट था जो मुझसे छीन लिया गया। फिर उन्होंने कसम खाकर कहा कि जब अगली बार ऑस्कर जीतेंगी तो वह स्पीच जरूर देंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
