Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है. आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें करीब 26 लोगों की मौत की आशंका है. दर्जन भर से ज्यादा लोग इस हमले में घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है...Pahalgam Terror Attack
Read also- पहलगाम आतंकी हमला में 26 पर्यटकों को दर्दनाक मौत, श्रीनगर पहुंचे अमित शाह
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन अमेरिका और पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही रोककर जल्द से जल्द भारत के लिए रवाना होंगी।बुधवार को एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई।सीतारमन रविवार को छह दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचीं, जिसके बाद उन्हें पांच दिवसीय यात्रा के लिए पेरू जाना था।
Read also- पहलगाम हमले पर उप-राष्ट्रपति वेंस: हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं
वित्त मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती @nsitharaman अमेरिका-पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही रोक रही हैं। इस मुश्किल और दुखद समय में वे हमारे लोगों के साथ रहने के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से भारत वापस आ रही हैं।इससे पहले सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही रोककर मंगलवार रात को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
