राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगी एसपी की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल

Rajya Sabha Election: समाजवादी पार्टी की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने कहा है कि वे राज्यसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वे चुनाव में बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को मैदान में उतारने के एसपी के फैसले से सहमत नहीं हैं।पटेल ने पीटीआई वीडियो से कहा, “हम पीडीए की बात कर रहे हैं- पिछड़े, दलित और अल्पसंख्याक। रंजन और बच्चन पीडीए में नहीं हैं। मैं इस धोखे के खिलाफ अपना वोट नहीं देने जा रहा हूं।”

पटेल, जो केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल की बहन हैं, ने 2022 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था।पटेल ने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर कौशांबी की सिराथू सीट से उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हराया था।उनकी पार्टी अपना दल (के) ने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन में लड़ा था।

पल्लवी पटेल, नेता, (कमेरावादी): हम पीडीए की बात कर रहे हैं- ‘पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक’। मेरी जानकारी के अनुसार ये पीडीए को परिभाषित करता है। जो सूची सामने आई है उसमें लोग रंजन और बच्चन को पीडीए समझाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं कहना चाहती हूं कि अगर हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं पीडीए के अधिकार- ‘पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक’ और हम वो लोग हैं जो उनके लिए लड़ रहे हैं, तो हम उस सूची से बाहर क्यों हो रहे हैं? इसलिए मैं पीडीए के साथ हो रहे ‘धोखे’ में शामिल नहीं हूं।”

Read also-कतर: पीएम मोदी ने दोहा में प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ बैठक की

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *