Panjab: पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे समेत शिमला में हेरोइन के साथ 5 लोग गिरफ्तार

Panjab: 5 people including son of former minister Sucha Singh arrested with heroin in Shimla, punjab-former-minister-sucha-singh-langah-son-arrested-with-heroine-with in hindi news

Panjab: पंजाब (Panjab) के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे समेत पांच लोगों को हिमाचल प्रदेश के शिमला में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 42.89 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि मंगलवार को पुलिस गश्ती दल ने पुराने बस स्टैंड के पास मौजूद एक होटल के कमरे में छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां की हैं।

Read Also: Delhi: CM केजरीवाल की लोकप्रियता से बीजेपी परेशान-सौरभ भारद्वाज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपित की पहचान पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे प्रकाश सिंह (37) के रूप में हुई है और बाकी चार आरोपित अजय कुमार (27), शुभम कौशल (26) और बलबिंदर (22) पंजाब से हैं और बाकी एक आरोपी अबनी (19) किन्नौर जिले से है। पुलिस ने कहा कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। इससे पहले भी आरोपित प्रकाश सिंह को पंजाब के गुरदासपुर में हेरोइन रखने और इसका सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Read Also: Delhi: CM केजरीवाल ने की सुप्रीम कोर्ट से याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील

शिमला एसपी संजय कुमार गांधी ने कहा कि ये जिस केस की आप बात कर रहे हैं ये पुलिस थाना सदर जो हमारा पंचायत भवन जिसके नजदीक एक होटल है, उसमें हमको सूचना मिली थी कि कुछ लोग ड्रग सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। हम लोगों को 40 ग्राम के करीब जो है नशीला पदार्थ हम लोगों ने सीज किया है जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक युवती है और चार लड़के हैं और जांच अभी इसमें चल रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *