Parenting Tips: जब बच्चे पैदा होते हैं तो सभी को उनके बोलने का इंतजार रहता है। उनके मुह से एक शब्द सुनने के लिए व्याकुल रहते हैं। और बच्चे भी ध्यान से अपने माता-पिता और परिवार वालों की बातें सुनते रहते हैं, ऐसा लगता है वो उसे समझने का प्रयास कर रहे हों। अब शोधकर्ताओं ने भी बच्चें कितनें समय में बोलना सिख जाते हैं इसे पता लगाने के लिए रिसर्च किया, जिसमें ये जानकारी निकलकर सामने आई कि बच्चे 12 महीनों की उम्र में नहीं, बल्कि महज 4 महीनों में ही बोलना सीख लेते हैं।
Read Also: IND vs ENG- कोच और कप्तान मुझे से ऐसे रवैये की उम्मीद करते हैं- अभिषेक शर्मा
बता दें, शोधकर्ताओं के अनुसार, बच्चे जन्म के तुरंत बाद ही अपने आसपास की आवाजों को सुनना और समझना शुरू कर देते हैं। और महज 4 महीनों में ही वे बोलना सीख लेते हैं। इस शोध में शामिल विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों की भाषा सीखने की क्षमता बहुत तेज होती है। वे अपने आसपास की आवाजों को सुनकर और समझकर बोलना सीखते हैं।
Read Also: महाकुंभ का आज तीसरा ‘अमृत स्नान’, बसंत पंचमी के मौके पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
यह शोध बच्चों की भाषा सीखने की क्षमता को समझने में मदद कर सकता है। और इससे माता-पिता और शिक्षकों को भी बच्चों को बोलना सिखाने में मदद मिल सकती है। अध्ययन से पता चलता है कि चार माह की उम्र में बच्चे में ध्वनियों को सीखने की ये इच्छा जागने लगती है। इससे पहले माना जाता था कि बच्चे छह से बारह महीने की उम्र में अपनी मूल भाषा सीखने के बाद ध्वनियों पर गौर करना शुरू कर देते हैं, लेकिन इस अध्ययन ने इस धारणा को खारिज कर दिया है। धीरे-धीरे बच्चे एक शब्द बोलना सीखते हैं। जिसकी शुरुआत सरल शब्दों से होती है। हम देखते हैं कि बच्चे पहले मां, पापा और ऐसे शब्द बोलते हैं जो उनके लिए आसान हैं।