71 साल के तैराकी चैंपियन अरुण रावल बने युवाओं के लिए मिसाल, जीते 50 स्वर्ण पदक

#ArunRawal, #SwimmingChampion, #Inspiration, #GoldenMedals, #YouthRoleModel, #AgeIsJustANumber, #SportsLegend, #Motivation, #FitnessGoals, #TotalTV,

Swimming Champion: गुजरात के अहमदाबाद में 71 साल के तैराकी चैंपियन अरुणभाई रावल युवाओं को स्विमिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ट्रैगड क्षेत्र की कौटिल्य 99 सोसायटी में रहने वाले रावल ने राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 50 स्वर्ण, 20 रजत और 15 कांस्य पदक जीते हैं। हाल ही में, उन्होंने 60 साल और उससे ज्यादा की श्रेणी में चौथा स्थान हासिल किया.Swimming Champion

Read also- महाकुंभ का आज तीसरा ‘अमृत स्नान’, बसंत पंचमी के मौके पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

20 साल की उम्र में अहमदाबाद से तैराकी का सफर शुरू करने के बाद रावल ने न केवल एक एथलीट के रूप में प्रदर्शन किया है, बल्कि एक बेहतरीन गुरु भी बन गए हैं।उन्होंने तैराकी में 500 से ज्यादा लोगों को ट्रेन किया है, जिनमें से कई अच्छे एथलीट बन गए हैं।

READ ALSO- IND vs ENG- कोच और कप्तान मुझे से ऐसे रवैये की उम्मीद करते हैं- अभिषेक शर्मा

तैराक अरुणभाई रावल ने कहा कि काफी मेरा शौक है. इससे मेरी हेल्थ भी अच्छी रहती है और आप सबको भी मैं बोल सकता हूं कि स्विमिंग करो। बचपन से ही मैं स्विमिंग करता था, मैं छोटा था तब बॉम्बे में बावड़ी कुआं बोलते हैं उसको, कुएं में मैंने स्विमिंग स्टार्ट किया और वहां से फिर धीरे-धीरे अहमदाबाद आया और अहमदाबाद आने के बाद से स्विमिंग पूल जॉइन किया और उसमें मेरा इंटरेस्ट बढ़ता गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *