Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश के बाद सड़कें टूटने की वजह से कई तीर्थयात्री रुद्रप्रयाग और सोनप्रयाग में फंस गए।भीमबली गदेरा में बादल फटने से केदारनाथ मार्ग बंद हो गया, जिससे करीब 30 मीटर इलाका तबाह हो गया। 150 से 200 तीर्थयात्री फंस गए और आवाजाही बंद हो गई।देर शाम लगातार हुई बारिश से सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक कई जगह रास्ता टूटा गया है मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आज चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है।
Read also-भारतीय टीम के पूर्व कोच का निधन, BCCI ने अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर जताया दुख
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट- उत्तराखंड में इन दिनों भयंकर बारिश हो रही है।तेज बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। कहीं बादल फटने तो कहीं सड़क पर मलबा और पत्थर आने के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।सोनप्रयाग मेन मार्केट के पास नदी कटाव और पहाड़ी दरकने से सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया है।इसी तरह गौरीकुंड, जंगल चट्टी और भीमबली के बीच, भीमबली पुलिस चौकी से आगे और लिनचोली समेत कई जगहों पर सड़कें टूट गईं।मौसम विभाग ने देहरादून में सभी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
Read also-हिमाचल में बादल फटने से हाहाकार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने केंद्र सरकार और सेना से मांगी मदद
मुख्यमंत्री ने लिया घटना के संज्ञान – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल जिलों के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर सकते हैं।उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से मकान ढहने, इलाकों में बाढ़ आने और कई नदियों में जलस्तर बढ़ने की कई घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत सात लोगों की मौत हो गई और कई कई घायल हो गए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter