प्रदीप कुमार – संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही आज संपन्न हो गई। दोनों सदनों की कार्यवाही को आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया पहले लोकसभा और उसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन स्थगित कर दी गई।
इससे पहले दोनों सदनों की कार्यवाही 29 दिसंबर को स्थगित होनी थी लेकिन बिजनेस एडवाइजरी कमिटी में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बनी सहमति के बाद आज शुक्रवार 23 दिसंबर को ही संसद की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन की बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले अपने पारंपरिक संबोधन में कहा कि 17वीं लोकसभा का 10वां सत्र समाप्त हो रहा है जिसकी शुरूआत 7 दिसंबर को हुई थी। उन्होंने बताया, “इस सत्र के दौरान 13 बैठकें हुईं, जिनमें 68 घंटे 42 मिनट कामकाज हुआ। इस सत्र की कार्य उत्पादकता लगभग 97 प्रतिशत रही।
लोकसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सत्र में नव निर्वाचित सदस्य के रूप में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने शपथ ली।
Read Also – कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
वही राज्यसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने पारंपरिक संबोधन में बताया कि इस दौरान 63 घंटे 20 मिनट का कामकाज निर्धारित था जबकि 64 घंटे 50 मिनट अर्थात करीब 102 प्रतिशत कामकाज हुआ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र को कम करने के लिए सभी दलों के फ्लोर नेताओं के बीच सहमति बनी थी। सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के बाद प्रेस से बातचीत करने के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच सत्र को छोटा करने पर सहमति बनी थी।
संसद शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर को शुरू हुआ था। पहले इसे 29 दिसंबर को समाप्त होना था।सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि “मुद्दों पर सहमति और असहमति बहस में झलकनी चाहिए न कि व्यवधानों के माध्यम से।
संसद सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने स्पीकर ओम बिरला के चेंबर में पारंपरिक बैठक में शिरकत की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा सत्तापक्ष और विपक्ष के अन्य प्रमुख नेता भी शामिल हुए।