(देवेश कुमार): राजधानी दिल्ली को जल्द ही मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएगा एमसीडी चुनाव परिणाम के बाद मेयर के नाम पर चर्चा जोरों पर थी, आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद का पहला उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं थी जिसपर अब विराम लग गया है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अहम बैठक हुई। जिसमें मेयर डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के नामों को सहमति बन गई है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर उम्मीदवार शैली ओबरॉय होगी जो की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। शैली ओबरॉय का नाम इसलिए भी खास बन जाता है की यह बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता के इलाके से पार्षद है तो वहीं, डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट के वार्ड नंबर 76 से पार्षद हैं।
आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में 4 स्टैंडिंग कमिटी मेंबर के नाम पर भी सहमति बन गई है आम आदमी पार्टी के करावल नगर वार्ड 246 के पार्षद आमिल मलिक, हरि नगर के वार्ड 100 की पार्षद रमिंदर कौर, सीमापुरी के वार्ड 218 की पार्षद मोहिनी, जंगपुरा के वार्ड 142 की पार्षद सारिका चौधरी आप की तरफ़ से स्टैंडिंग कमिटी मेंबर पद के उमीदवार होगे।
दिल्ली नगर निगम के नए मेयर के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। तो वहीं छह जनवरी को निगम की बैठक होगी, जिसमें मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव होगा हालांकि बीजेपी मेयर पद का चुनाव नहीं लड़ रही है, ऐसे में माना जा रहा है की आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय निर्विरोध मेयर चुनी जाएगी। हालांकि निगम एक्ट के अनुसार मेयर का कार्यकाल एक अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक ही निर्धारित हैं। ऐसे में छह जनवरी को चुनें जा रहे मेयर का कार्यकाल अप्रैल तक ही होगा।
Read also: अब्दुल के बयान पर सियासी बवाल, कहा रहने लायक नहीं भारत
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को निगम के आए नतीजों के बाद मेयर और डिप्टी मेयर के नाम लेकर चर्चाएं तेज थी। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली तो ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार शैली ऑबरोय को मेयर पद के लिए चुना तो वहीं डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे।