रोहतक (देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)– बॉलीवुड में अपने बयानों के लिए अकसर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बहाने अमिताभ बच्चन व सलमान खान पर निशाना साधा है। उन्होंने इन दोनों अभिनेताओं का नाम लेते हुए कहा कि किसी भी बड़े स्टार ने अब तक सुशांत सिंह राजपूत के लिए जस्टिस की बात नहीं की है। उन्होंने इसे बालीवुड के शीर्ष अभिनेताओं का दोगलापन करार दिया है।
पायल रोहतगी रोहतक में अपने मंगेतर रेसलर संग्राम सिंह के साथ पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले पर खुलकर चर्चा की और रिया चक्रवती को ही पूर्ण रूप से सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराया। संग्राम सिंह ने भी सिर्फ कोरोना संक्रमण के दौर में हर व्यक्ति को स्वस्थ के तरीके ही बताए।
Also Read- बॉलीवुड से एक और बुरी खबर, अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन
गौरतलब है कि पायल रोहतगी अपने बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। यही वजह है कि ट्विटर ने एक बार फिर उनका एकाउंट सस्पेंड कर दिया है। पिछले साल वह उस समय चर्चा में आई थी उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी और राजस्थान में उनके खिलाफ एक कांग्रेस नेता की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में जमानत हो गई थी।
सुशांत की मौत में रिया का योगदान !
पायल रोहतगी ने कहा कि यह बात अब स्पष्ट हो चुकी है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत में रिया चक्रवती का काफी योगदान है। वह काफी समय से सुशांत को ड्रग्स दे रही थी। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है, इसलिए सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन इस मुद्दे पर बॉलीवुड के बड़े सितारों का चुप रहना भी उनका दोगलापन दर्शाता है।
Also Read- ड्रग्स के खिलाफ एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, गोवा और मुंबई में छापे
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने बॉलीवुड के बड़े सितारों का दोगपालन देख लिया है। उन्होंने माना कि बॉलीवुड में ड्रग्स का प्रचलन लंबे समय से है और बेहतर है कि अब यह गंदगी निकल ही जाए।
महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं, रोहतगी ने कंगना राणावत का खुलकर समर्थन करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कंगना को इस बार धमकी देना सही नहीं है। महाराष्ट्र के सीएम भी सरकारी नौकर हैं और देश के पीएम भी। अगर शिवसेना को कंगना का बयान पसंद नहीं आया था तो इस तरह धमकी देना कहां तक जायज है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

