नई दिल्ली: सीडीएस बिपिन रावत और सभी शहीदों को पूरा देश नमन कर रहा है सीडीएस और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच चुका है और 11 बजे से आम लोग भी उनके अंतिम दर्शन कर पाएंगे गृह मंत्री अमित शाह भी उनके आवास पहुंच चुके हैं।
CDS General Bipin Rawat और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों का बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। अभी तक जनरल रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर लिद्दर के शवों की ही पहचान हो पाई है, इसलिए आज इन तीनों का ही पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शाम 4.45 बजे होगा सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे। फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, मनसुख मांडविया, स्मृति ईरानी और सर्वानंद सोनोवाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीडीएस बिपिन रावत को उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे।
अमेरिका के अंबेस्डर भी जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

 
			
 
	 
						 
						