BJP News: बीजेपी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने पर उनके नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि ये कार्यकाल “महान पहलों, नीतियों और रणनीतिक कामों” से भरपूर है, जिसने देश को मजबूत किया है।2014 में इसी दिन मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उन्होंने पिछले साल नौ जून को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 11 साल पूरे करने पर पीएम नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई।”
Read also- भोपाल: जींस के विवाद में एक व्यक्ति ने छोटे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी
पुरी से सांसद ने कहा कि पिछले 11 साल महान पहलों, नीतियों और रणनीतिक कामों से भरपूर हैं, जिन्होंने देश को मजबूत किया है।पात्रा ने कहा कि देश पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और भारत के वैश्विक कद को बढ़ाने की अथक कोशिशों के लिए “आभारी” है।जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने एक्स पोस्ट में कहा, “इस दिन, हम भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी के 11 परिवर्तनकारी साल मना रहे हैं – एक यात्रा जो 26 मई, 2014 को ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के नजरिये पर आधारित थी।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “26 मई, 2014 को नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र की सेवा करने की शपथ के साथ प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। तब से मोदी जी दिन-रात ‘प्रधान सेवक’ के रूप में लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।”
Read also- लाइबेरियाई जहाज़ मलबे के कंटेनर केरल तट पर मिले, जहाज डूबने के बाद तेल रिसाव की आशंका
उन्होंने कहा कि इन सालों में देश ने ऐसे फैसले लिए हैं जो “अकल्पनीय और अभूतपूर्व” हैं और “दशकों पुरानी बेड़ियां तोड़ दी हैं”। पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “26 मई 2014 को भारत ने केवल शपथ ग्रहण नहीं देखा। ये एक नए युग का जन्म भी था।गुजरात के दाहोद में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान पर तीखा हमला किया और कहा कि उसका एकमात्र मकसद भारत के प्रति नफरत को बढ़ावा देना और नुकसान पहुंचाना है, जबकि भारत गरीबी उन्मूलन और आर्थिक उन्नति की अपनी कोशिशों में दृढ़ है।उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” की तारीफ करते हुए इसे केवल एक सैन्य अभियान नहीं बल्कि “भारत के लोकाचार और भावनाओं की गहन अभिव्यक्ति” बताया और कहा कि इसके तहत की गई निर्णायक कार्रवाई देश के नागरिकों की तरफ से उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी की गवाह है, जब उन्होंने 26 मई 2014 को उन्हें ‘प्रधान सेवक’ बनाया था।