लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिया Interview.. कहा इलेक्टोरल बॉन्ड न होता तो पैसे का स्रोत ही नही पता चलता

PM MODI Speech

PM Modi Interview: पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले 15 अप्रैल को को इंटरव्यू दिया । इस दौरान पीएम ने BJP के आगामी विजन  बताया  कि उनकी सबसे बड़ी ताकत क्या है। पीएम मोदी ने भारत की  जनता को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि हम  देश को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

Read also-मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान से मचा बवाल … तिहाड़ जेल में केजरीवाल को नहीं मिल रही सुविधाएं

पीएम ने ईडी के बारे में कही ये बात..
पीएम मोदी ने ईडी के बारे में बोलते हुए (PM Modi speaking about ED) कहा कि ईडी ने ज्यादातर जो केस रजिस्टर किए हैं, वह उन लोगों के खिलाफ हैं, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ईमानदार आदमी को कोई डर नहीं होता है। लेकिन जो लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं, उन्हें पाप का डर है।

पीएम ने कहा कि कोई मुझे नहीं बताता कि कितने विपक्ष के नेता जेल में हैं। जब मैं सीएम था तो उन लोगों ने मेरे होम मिनिस्टर तक को जेल में डाल दिया था। देश को समझना चाहिए कि राजनीतिक दलों के नेता ईडी केसों में महज 3 फीसदी ही शामिल हैं। 97 फीसदी केस ऐसे लोगों के खिलाफ हैं, जो राजनीति से वास्ता नहीं रखते है ।

Read also-केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: बीजेपी के मेनिफेस्टो में समाज के हर वर्ग के लिए रोडमैप

पीएम नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में  भारत के लिए 2047 के विजन की रूपरेखा के बारे में बात की।(PM Narendra Modi talks about the outline of the vision of 2047 for India in the interview) पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा लक्ष्य 2024 नहीं बल्कि 2047 है. गति भी बढ़ती है और स्केल भी बढ़ाना है. देश के सामने एक अवसर है. एक कांग्रेस सरकार का मॉडल है वही दूसरी और  बीजेपी सरकार का मॉडल । पीएम आगे बोलते है कि भाजपा के पास वन नेशन वन इलेक्शन का संकल्प है, कमेटी के पास अच्छे सुझाव आए हैं, अगर हम इसे लागू करा पाते हैं तो देश का बहुत बड़ा लाभ होगा

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *