केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: बीजेपी के मेनिफेस्टो में समाज के हर वर्ग के लिए रोडमैप

Shahnawaz Hussain on AAP

PM Modi in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में भारतीय समाज के हर वर्ग के लिए एक रोडमैप है।मोदी, अट्टिंगल लोकसभा सीट के कट्टकडा में जनसभा में बोल रहे थे। इस मंच से पीएम ने केरल के तटों के आसपास रहने वाले लोगों से समुद्र तट की सुरक्षा, आजीविका की रक्षा और उनके लिए सम्मानजनक जीवन का वादा भी किया।

पीएम ने केरल में एलडीएफ और कांग्रेस की विश्वसनीयता का भी सवाल उठाया और कहा कि वे तिरुवनंतपुरम में एक-दूसरे से लड़ते हैं, लेकिन तिरुनेलवेली (तमिलनाडु में) में वे सहयोगी हैं।पीएम ने केरल में हो रही राजनैतिक हत्याओँ और महिलाओं के प्रति अपराध का मसला भी उठाया, और इसके लिए कांग्रेस और वामदलों की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।

Read Also: Madhya Pradesh: कांग्रेस चाहें कुछ भी कहे, लोगों को PM मोदी पर विश्वास है-मोहन यादव

प्रधानमंत्री ने कही ये बात…

बीजेपी के डेवलपमेंट विजन में केरला के हर वर्ग, हर समाज के लिए एक व्यापक रोड मैप मौजूद है। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में संकल्प लिया है, हम कोस्टलाइन प्रोटेक्शन के लिए काम करेंगे। ये केरल के मेरे फिशरमैन साथियों को बहुत फायदा पहुंचाएगा। इनकी आजीविका को जो एलडीएफ यूडीएफ ने पिछले वर्षों में बर्बाद किया है उसे हम बचाने का भरपूर प्रयास करेंगे।”

“ना इनके काम की कोई क्रेडिबिलिटी है, ना इनके पॉलिटिकल करियर की कोई क्रेडिबिलिटी है। ये लोग केरल में आपस में सबसे बड़े दुश्मन की तरह लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में यही कांग्रेस और लेफ्ट दोस्ती बढाने के लिए मीटिंग करते रहते हैं। यहां केरल में ये दोनो एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन यहां से कुछ ही दूर तिरुवल्लुर में कांग्रेस और लेफ्ट एक ही अलायंस का हिंसा है।”

Read also-Bihar: PM मोदी को खुश करने के लिए रक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया-तेजस्वी यादव

“दोनो की जहां सरकार रह जाती है उस राज्य को बर्बाद कर देते हैं। केरल की जनता आज इसी पीडा से गुजर रही है। आज केरल की चर्चा राजनैतिक हिंसा औऱ महिलाओं के खिलाफ बढते अपराधों के लिए होने लगी है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *