प्रदीप कुमार – प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि ‘देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है। नारे बोलने के लिए भी उनको लोग बदलने पड़ रहे हैं अकेले घंटेभर से बोल रहा हूं रुका नहीं।उनके अंदर हौसला नहीं है, वो बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं’
इससे पहले पीएम मोदी के संबोधन के लिए खड़े होते ही विपक्ष ने ‘अडानी-मोदी भाई-भाई’ और ‘जेपीसी जेपीसी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।सभापति जगदीप धनखड़ ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से शांत रहने की अपील की और कहा कि ये ठीक नहीं है।
सभापति की अपील के बाद भी विपक्ष के सांसद शांत नहीं हुए और नारेबाजी करते रहे।सदन में विपक्ष की नारेबाजी के बीच सभापति ने प्रधानमंत्री से अपना संबोधन जारी रखने को कहा और ये भी साफ किया कि पीएम के संबोधन के अलावा कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।इसके बाद पीएम मोदी फिर से बोलने के लिए खड़े हुए और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
Read Also – ड्यूटी के दौरान यूपी पुलिसकर्मी नहीं कर पाएंगे पर्सनल सोशल मीडिया का इस्तेमाल, नई गाइडलाइन जारी
इस दौरान विपक्षी सदस्य सदन में वेल में पहुंचे और जोर-शोर से नारेबाजी करने लगे। हालांकि, इस नारेबाजी और शोर-शराबे के बीच भी पीएम मोदी ने अपना भाषण जारी रखा
पीएम ने इस दौरान गांधी परिवार पर नेहरू सरनेम को लेकर तंज भी कसा पीएम ने कहा, ‘किसी कार्यक्रम में अगर नेहरूजी के नाम का उल्लेख नहीं हुआ, तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते थे। लहू गर्म हो जाता था’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे ये समझ नहीं आता कि अगर नेहरू महान थे, तो उनके परिवार का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखता? क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने में इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको और आपके परिवार को मंजूर नहीं है और आप हमारा हिसाब मांगते हो।
पीएम ने आगे कहा, ‘कुछ लोगों को समझना होगा कि सदियों पुराना देश आम आदमी के पसीने, पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं का देश है।किसी परिवार की जागीर नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की आर्थिक सेहत के साथ खिलवाड़ मत कीजिए। आप ऐसा कोई पाप मत कीजिए जो आपके बच्चों के अधिकारों को छीन ले। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में आर्थिक नीतियों की समझ नहीं है। जो राजनीति का मतलब नहीं समझते हैं। उन्होंने अर्थनीति को अनर्थनीति के रूप में परिवर्तित कर दिया है। मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं और इस सदन की गंभीरता के साथ उनसे कहना चाहता हूं कि अपने राज्यों को समझाएं कि ये गलत रास्ते पर न चले जाएं। हम हमारे पड़ोस के देशों का हाल देख रहे हैं तो वहां पर क्या हाल हुआ है।
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने गैर कांग्रेसी विपक्ष को आगाह करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला।पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया है।90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया है।कौन है वो,कौन है जिन्होंने किया।एक पीएम ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया वो नाम है इंदिरा गांधी का।
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिनको नौकरी और रोजगार का फर्क समझ नहीं है,वो हमें उपदेश दे रहे हैं। नए-नए नैरेटिव गढ़ने के लिए आधी अधूरी चीजों को पकड़कर झूठ फैलाने का प्रयास चल रहा है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कीचड़ उसके पास था,मेरे पास गुलाब ‘कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल’ जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा।
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है लेकिन जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सज़ा भी दे रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
