PM Modi Varanasi Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के लिए वाराणसी जाएंगे।पीएमओ के बयान के अनुसार पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अत्याधुनिक, विश्व स्तरीय सुविधाएं जुटाई जाएंगी।माननीय प्रधानमंत्री जी का यहां 23 तारीख को लगभग डेढ बजे पहुंचने का कार्यक्रम है और यहां पचास मिनट का कार्यक्रम है।जिसमें क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास होगा। उसमें क्रिकेटर भी हिस्सा लें,गे उनके साथ माननीय मुख्यमंत्री जी और मानयीय राज्यपाल महोदया भी रहेंगे।
क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे पीएम- गांजरी, राजातालाब में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से ज्यादा में बनाया जाएगा। स्टेडियम की वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित होगी। काशी की संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे इस तरह का डिजायन बना हुआ है। जैसा कि उसमें अर्ध चंद्र का ऊपर से व्यू मिलेगा। आपको जो फ्लड लाइट हैं वो त्रिशूल के आकार की बनीं हैं। आपका जो प्रवेश है वो डमरू शेप में बनी हैं और बाहर का जो स्टेडियम है वो बेल के पत्ते के आकार हैं। इस तरह ये काशी की संस्कृति को प्रदर्शित करेगा।
वाराणसी के जिलाधिकारी के मुताबिक स्टेडियम के आधारशिला समारोह में शामिल होने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष और खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के दिग्गज भी मौजूद रहेंगे।दस खिलाड़ी आ रहे हैं। उसमेें बीसीसीआई प्रसिडेंट भी हैं और जो सचिन तेंदुलकर जी और कपिल देव जी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांजरी में लगभग एक घंटा बिताएंगे। वे आम सभा को भी संबोधित करेंगे। आयोजन की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। सब कुछ ठीकठाक रहे, इसके लिए कार्यक्रम का रिहर्सल किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
