PM Modi US Visit LIVE: अमेरिका में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, एलन मस्क व लेखक रॉबर्ट थुरमन समेत कई हस्तियों से की मुलाकात

 (प्रदीप कुमार )- PM Modi US Visit LIVE-पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर है,देर रात न्यूयार्क पहुँचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ है।न्यूयार्क में बडी हस्तियों ने  पीएम मोदी से मुलाक़ात की है।टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी पीएम मोदी से मुलाक़ात की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर  हैं।न्यूयार्क पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ।इसके बाद तमाम बड़ी हस्तियों ने एक-एक करके पीएम मोदी से मुलाक़ात की है।PM Modi US Visit LIVE
इस दौरान, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी मोदी से मिले और कई मुद्दों पर बात हुई। भारत के पीएम से मिलने के बाद मस्क ने कहा कि भारत में किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं और वह भविष्य को लेकर उत्साहित हैं।एलन मस्क ने खुद को पीएम मोदी का बड़ा प्रशंसक बतायापीएम मोदी से मुलाकात के बाद जब एलन मस्क से संवाददाताओं ने सवाल पूछा कि ट्वीटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने भारत पर जो आरोप लगाए थे उसपर क्या विचार है, तो मस्क ने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया को स्थानीय सरकार के नियमों का पालन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

Read also –योग विश्व को भारत की बड़ी देन, सभी को गर्व होना चाहिए-केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

दरअसल, ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने हाल ही में भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए एक बड़ी बात कही थी। उनके मुताबिक सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ ट्विटर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन करने वाले  उनके मुताबिक सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ ट्विटर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन करने वाले अकाउंट्स को बैन करने के लिए कहा था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार ने उन पर दबाव बनाया था।
मस्क ने कहा कि अगर देशों की सरकार के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो एक ही विकल्प होगा कि ट्वीटर को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए जो बेहतर होगा वो हम कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बचाने का एकमात्र तरीका है कि किसी भी देश में उनके कानूनों का पालना करना। उन्होंने कहा कि हमारे लिए इससे अधिक करना असंभव है।टेस्ला के भारत में प्रवेश करने पर एलन मस्क ने कहा कि हम अगले साल भारत घूमने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि टेस्ला जल्द भारत में दिखाई देगी। मस्क ने कहा कि उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करने में सक्षम होंगे।
मस्क ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए हमसे आग्रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी का प्रशंसक हूं। मस्क ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत को बेहतरीन बताते हुए कहा कि भारत सौर ऊर्जा निवेश के लिए बढ़िया है।पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में लेखक रॉबर्ट थरमन,ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डेलियो,अमेरिकी खगोलशास्त्री, लेखक और विज्ञान संचारक नील डी. ग्रासे टायसन समेत कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सभी ने पीएम मोदी और भारत की तारीफ की………PM Modi US Visit LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *