PM मोदी मध्य प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर, दोनों राज्यों को देंगे 26 हजार करोड़ रुपये की सौगात

PM Modi- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक वे राजस्थान में करीब सात हजार करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश में करीब 19,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बनी मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के एलपीजी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। ये संयंत्र हर साल 86 लाख सिलेंडरों का उत्पादन करेगा, जिससे सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों को चलाने में सालाना करीब 0.75 मिलियन किलोमीटर की कमी आएगी। इसमें कहा गया है कि इससे हर साल करीब 0.5 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी एनएच-12 (नया एनएच-52) पर दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर फोर लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण 1,480 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से किया गया है।  कई रेलवे परियोजनाओं, पर्यटन सुविधाओं और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा के एक स्थायी परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

Read also-जम्मू कश्मीर में त्योहारी सीजन से पहले पुलिस की क्राइसिस रिस्पांस टीम तैनात

मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे के दौरान वे दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, जिसे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। पीएम मोदी 1,880 करोड़ रुपये से ज्यादा की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत बने 2.2 लाख से ज्यादा घरों के ‘गृह प्रवेश’ समारोह की शुरुआत करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत करीब 140 करोड़ रुपये की लागत से बने मकानों का भी उद्घाटन करेंगे।

सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने पर सरकार के फोकस के तहत, पीएम मोदी ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1,530 करोड़ रुपये से ज्यादा की जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से ज्यादा गांवों को लाभ होगा। पीएम मोदी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला भी रखेंगे और कई दूसरी परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।

मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर और दिसंबर में होने की उम्मीद है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *