लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ये भाषण खूब हो रहा वायरल-जानें क्या कुछ कहा?

PM MODI Speech

PM MODI SPEECH: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव भारत को अगले पांच सालों में एक बड़ी वैश्विक शक्ति बनाने का है। उन्होंने कहा कि दुनिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक मजबूत और स्थिर पूर्ण बहुमत की सरकार की जरूरत है।मध्य प्रदेश के दमोह में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर दशकों तक सत्ता में रहने के दौरान रक्षा क्षेत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि विपक्षी दल नहीं चाहता था कि फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमान भारत आएं।

Read also-Arunachal Pradesh: 50 विधानसभा क्षेत्रों और दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी

मोदी ने कहा भाजपा सरकार हमारे रक्षा बलों को आत्मनिर्भर बना रही है; भारत कई देशों को हथियार निर्यात कर रहा है। भारत फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल निर्यात कर रहा है।”

पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित…

भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है आप देख रहे हैं कि दुनिया में कैसे युद्ध के बादल छाए हैं जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो। घटनाएं घट रही हों तो भारत में युद्धस्तर पर काम करने वाली सरकार बहुत जरूरी है। आप मेरी बात से सहमत हैं। आप मेरी बात से सहमत हैं। ऐसे समय मजबूत सरकार होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए.. किसी भी परिस्थिति में भारत की रक्षा करे ऐसे सरकार होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए… और ये काम पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार ही कर सकती है। स्थिर सरकार कैसे देश और देशवासियों के हित में काम करती है ये हमने बीते वर्षों में देखा है।”

Read Also: First Phase Elections in Uttarakhand: वोटरों ने लोकतंत्र के लिए वोट डालने की अपील की

“कोरोना का इतना ब़ड़ा संकट आया पूरी दुनिया में हाहाकार मचा। मजबूत भाजपा सरकार पूरी दुनिया से हर भारतीय को सुरक्षित भारत वापस ले आई। भाजपा ने करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा दी। भाजपा सरकार ने करोड़ों भारतीयों को मुफ्त वैक्सीन लगाई। आज देश में वो भाजपा सरकार है जो ना किसी से दबती है और ना ही किसी के सामने झुकती है।”

“कई देश दिवालिया हो रहे हैं हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है। यहां से मतदाता तो बहुत समझदार हैं। यहां के मतदाता बड़े समझदार हैं, मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया लेकिन आप तक बात पहुंच गई।”

Read Also: Voting in Bihar: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

“हर परिवार के लिए राशन और इलाज का खर्च मायने रखता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी ने आने वाले पांच वर्ष तक मुफ्त राशन की सुविधा बढ़ा दी है। इन परिवारों को मुफ्त राशन इसलिए ताकि गरीब के का चूल्हा जलता रहे और आज 2024 में मोदी आपके पास गारंटी लेकर आया है और मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *