UP News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में विकास के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के नजरिये की सराहना करते हुए कहा कि ये इस बात की मिसाल है कि कैसे अच्छे इरादों वाले राजनेता और उद्योगपति देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) को संबोधित किया।
Read also-Kisan Andolan News: MSP पर गारंटी से कुछ भी कम नहीं , किसान मोर्चा ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री: एक समय था जब जन प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों की मुलाकात को संदेह की दृष्टि से देखा जाता था। किसी भी जन प्रतिनिधि का किसी उद्योगपति से मिलना उसके राजनीतिक कैरियर के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं समझा जाता था। ऐसा माना जाता था कि राजनेताओं और उद्योगपतियों का गठजोड़ राष्ट्र के विकास के लिए ये अच्छा नहीं है। कोई इस ओर ध्यान देने वाला नहीं था कि राजनेता और उद्योगपति यदि साफ नीयत के साथ मिलकर काम करें तो राष्ट्र कितनी तेजी से प्रगति करेगा।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
