Political News: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री को जेल भेजना तानाशाही-कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

Political News: Congress leader Pramod Tiwari said that sending the Chief Minister to jail before the elections is dictatorial, Political News in hindi, Congress, Aam Admi Party, Bjp, Totaltv news in hindi

Political News: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार है। प्रमोद तिवारी ने आम आदमी पार्टी के जंतर-मंतर पर रविवार को बुलाए गए देशव्यापी सामूहिक उपवास का समर्थन किया। प्रमोद तिवारी ने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री को जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है। ये तानाशाही है।

Read Also: Odisha: लू से बचने के लिए ओडिशा सरकार ने मजदूरों के काम के घंटे किए सीमित, स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर लगाई रोक

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में दो मुख्यमंत्रियों को चुनाव के दौरान गिरफ्तार किया गया है, वो निस्संदेह खतरनाक है। लोकतंत्र के खिलाफ है, परंपराओं के खिलाफ है। वो निर्वाचित मुख्यमंत्री थे। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जिस तरह गिरफ्तार किया गया है निस्संदेह उससे आम आदमी में और आम आदमी कार्यकर्ताओं दोनों में गुस्सा होना स्वाभाविक है। ये पूछताछ के बाद भी गिरफ्तारी हो सकती थी चुनाव के बाद भी गिरफ्तार किया जा सकता था और रिकवरी नहीं है, तो एक मुख्यमंत्री को जेल में रखना दुर्भाग्यपूर्ण है, तानाशाही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं। निश्चित रूप से जो आवाज उठा रहे हैं उनको उठाने का अधिकार और मौका है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *