Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को ‘भारत माता का महान सपूत’, एक दूरदर्शी नेता और एक ऐसा कट्टर राष्ट्रवादी बताया जिसने अखंड भारत के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
Read Also: समाजवादी पार्टी के तीन विधायक पार्टी से निष्कासित, जानें वजह
सीएम योगी आदित्यनाथ ने संघ के विचारक मुखर्जी के “बलिदान दिवस” के मौके पर लखनऊ में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम योगी के साथ बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए। सीएम योगी ने कहा, आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष और भारत माता के महान सपूत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। साल 1953 में आज ही के दिन उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।