Bihar Bandh over Exam: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव रविवार को बीपीएससी की 13 दिसंबर की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में ‘बिहार बंद’ में शामिल हुए।बिहार में बीपीएससी परीक्षा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में रविवार को प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर ‘बिहार बंद’ का ऐलाान किया है। 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले तीन हफ्ते से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं।
Read also-कश्मीर में बनकर तैयार हुई जेड मोड़ टनल, 13 जनवरी को PM मोदी करेगें उद्धघाटन
पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद: सरकार का राम-राम सत्य है, बीपीएससी का राम-राम सत्य है। बिहार की जनता का जिन लोगों ने राम-राम सत्य किया है, उसका राम-राम सत्य है। अगर हाईकोर्ट हमारी बात नहीं सुनेगा तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और मैं 31 जनवरी से संसद, लोकसभा को चलने नहीं दूंगा। विपक्ष के पास 115 विधायक हैं, अगर मेरे पास 25 विधायक होते तो मैं बिहार सरकार को बताते।
Read also-Politics: दिल्ली चुनाव में फिर गरमाया पूर्वांचलियों का मुद्दा, वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा
छात्रों ने की ये मांग- बिहार में बीपीएससी परीक्षा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में रविवार को प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर ‘बिहार बंद’ का ऐलान किया है। 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले तीन हफ्ते से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter