(प्रदीप कुमार): उजबेकिस्तान के समरकंद में शुरू हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की तस्वीर को लेकर भारत में राजनीति शुरू हो गई। समिट से पहले सभी राष्ट्राध्यक्षों के साथ जारी हुई पीएम मोदी की ग्रुप फोटो पर कांग्रेस ने निशाना साधा है।
इस तस्वीर में पीएम मोदी सबसे किनारे पर दिख रहे हैं। वहीं दूसरे किनारे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने तंज कसा। एक ट्वीट को रीट्वीट कोट करते हुए गौरव गोगोई ने कहा कि, “पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय की खराब शुरुआत। वह एक किनारे पर खड़े हैं, जबकि दूसरे किनारे पर पाकिस्तान है। मुझे लाल आंख नहीं बल्कि बंद आंख दिखाई दे रही है।”
Read Also – पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 19 सितंबर को दिल्ली में बीजेपी का कमल थामेंगे
कांग्रेस नेता गोगोई के ट्वीट के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया । बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूर्व में हुई जी20 बैठक की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दूसरी लाइन में सिर नीचा किए हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, मेजबान देश द्वारा तय प्रोटोकॉल पर राजनीति करना अपरिपक्वता की निशानी है। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि, क्या राहुल गांधी चीन के साथ एमओयू साइन करते समय या डोकलाम मामले के दौरान चीनी राजदूत के साथ चाइनीज खाना खाते हुए “लाल आंख” दिखा रहे थे? बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि क्या आरजीएफ में चंदा लेते समय उन्होंने लाल आंख दिखाई?
SCO समिट में एक तस्वीर को लेकर घरेलू राजनीति में ये विवाद ऐसे वक़्त सामने आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत की। गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद यह पहला मौका है जब शी जिनपिंग और पीएम मोदी पहली बार आमने-सामने आए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
