जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्‍तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

2 Terrorists Killed : जम्मू कश्मीर: बैंक मैनेजर विजय कुमार का हत्यारा ढेर | Totaltv,

पाकिस्‍तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग की गई है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने रविवार को एक बार फिर जम्मूकश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ लगे इलाकों पर गोलीबारी की है जिसमें मोर्टार का सहारा लिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्‍तान की ओर से की गई गोलाबारी से भारतीय सीमा में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

जानकारी के मुताबिक बिना उकसावे के ही रविवार सुबह लगभग 3.20 बजे, पाकिस्तान ने मनकोट सेक्टर में एलओसी के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से सघन गोलाबारी करके संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया। जवाब में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलीबारी सुबह 5 बजे तक जारी रही, जिससे सीमा पर मौजूद गांवों के निवासियों में दहशत फैल गई और वो सभी अपनी सुरक्षा के लिए भूमिगत बंकरों में शरण लेने के लिए चले गए।

पाकिस्‍तान की ओर से इस साल में कई बार सीजफायर तोड़ा जा चुका है और भारतीय सीमा में फॉर्वर्ड पोस्‍ट के अलावा कई गांवों को भी निशाना बनाकर फायरिंग की गई है जिसका भारतीय सेना की ओर से भी लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर तोड़ना जारी है। पाकिस्‍तान की लगातार कोशिश रहती है कि सीजफायर तोड़कर फायरिंग की आड़ में भारतीय सीमा में घुसैपठ करवाई जा सके लेकिन भारतीय जवानों की मुस्‍तैदी के कारण ऐसा कर पाने में पाकिस्‍तानी सेना नाकाम रही है जिससे सीमापार बैठे आतंकियों का मनोबल टूट जाता है।

 

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *