संसद पर सियासी घमासान जारी, संसद भवन के उद्धाटन समारोह में शामिल होंगे ये 4 विपक्षी दल…

 Parliament New Building,संसद पर सियासी घमासान जारी, संसद भवन के उद्धाटन.

 Parliament New Building:(आकाश शर्मा) नए संसद भवन के उद्धाटन समोराह को लेकर भारत की राजनीति में घमासान जारी हैं। विपक्षी दलो ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया । तमाम विपक्षी दलो का कहना है कि नई संसद भवन का उद्धाटन प्रधानमंत्री को नही करना चाहिए । देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथो से होना चाहिए। लेकिन संसद का उद्घाटन पीएम कर रहे, इसलिए हम इसका बहिष्कार कर रहे हैं , क्योकि यह देश के प्रथम नागरिक का अपमान हो रहें हैं । विपक्षी दलो का यही मत हैं । कांग्रेस समेत 19 दलो ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया हैं।

मोदी सरकार को मिला 4 विपक्षी दलो का साथ , दिखी विपक्षी आपसी फूट
नई संसद भवन के उद्धाटन समारोह में विपक्षी दलो के बहिष्कार के ऐलान के बाद यह माना जा रहा था कि कोई भी विपक्षी दलो समारोह में शामिल नही होगा । लेकिन यहा भी विपक्षी आपसी फूट नजर आई।

YSRCP, BJD, SAD, BSP यह चारो दल नई संसह भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। यह सारे दल गेर NDA दल हैं । लेकिन शिरोमणि अकाली दल 2020 तक NDA का साथी दल था । यह दल ना NDA के साथी हैं, ना ही UPA के साथी हैं।

Read also –सत्येंद्र जैन के अस्पताल में भर्ती होने पर भड़के केजरीवाल, केंद्र सरकार को बताया तानाशाह

कई बार राज्यसभा में भाजपा के लिए संकट मोचन बने….
भाजपा का भले ही लोकसभा में बहुमत हो , लेकिन राज्यसभा में बहुमत नही हैं। तो उसे NDA के साथ कुछ विपक्षी दलो की जरुरत पडती हैं । तो BSP, YRSCP, BJD इनका समर्थन करके बिल पास कराते हैं।  Parliament New Building

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *