CM Atishi On Chhath Puja 2024: देश भर में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल पांच नवंबर से ही छठ पूजा शुरू होगी और सात नवंबर को सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा।दिल्ली में भी छठ पूजा के लिए घाटों पर तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को आईटीओ छठ घाट पर तैयारियों का जायजा लिया।हर साल छठ महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
Read also- Almora: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दिल्ली में छठ पूजा की धूम- पंचांग के मुताबिक छठ महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है।इस खास मौके पर छठी मैया की पूजा की जाती है। छठ पूजा के दौरान चार दिनों तक सूर्य देव की पूजा करने की परंपरा है।देश के कई राज्यों में छठ पूजा मनाई जाती है। लेकिन बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में इसकी खास अहमियत है।दिल्ली में छठ पूजा के लिए सात नवंबर को सरकारी छुट्टी दी गई है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के त्योहार मना सके।इसके अलावा दिल्ली सरकार छठ के लिए पूरे शहर में एक हजार ‘मॉडल घाट’ बनाने की तैयारी भी कर रही है
Read also- HiLo Open: बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ को डेनमार्क से मिली हार, टूटा खिताब जीतने का सपना
AAP-बीजेपी में सियासत तेज- दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज दक्षिण दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों को छठ मनाने की इजाजत नहीं देकर अपनी मां की छवि खराब कर रही हैं।सौरभ भारद्वाज का ये बयान दक्षिणी दिल्ली के डीडीए पार्क में सतपुला ग्राउंड में छठ घाट बनाने को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी और विपक्षी बीजेपी के नेताओं कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद आया है।