Politics News: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट में बदलाव, समय से पहले ही हो सकता है यात्रा का समापन

Politics News: Change in the route of Bharat Jodo Nyaya Yatra, the yatra may end before time in hindi news

Politics News: चुनावी तैयारी के चलते राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहले 20 मार्च को समाप्त होने वाली थी लेकिन इसे अब एक हफ्ते पहले विराम देने का प्लान तैयार हुआ है। वहीं आगरा में 25 फरवरी को राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अखिलेश यादव भी जुड़ सकते हैं।

जयराम रमेश ने बताई ये बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के मुताबिक राहुल की यात्रा के अगले पड़ाव में इंडिया गठबंधन के कई नेता जुड़ने वाले हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जल्द उनकी यात्रा में शामिल हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है। जयराम रमेश के मुताबिक आगरा में 25 फरवरी को राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अखिलेश यादव की उपस्थिति देखने को मिल सकती है। राहुल गांधी इसके बाद मार्च के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश की यात्रा पर होंगे।इस दौरान 5 मार्च को राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करेंगे। जानकारी के मुताबिक 13-14 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन मुंबई में हो सकता है।

Read Also: Politics News: दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप के बीच समझौता फाइनल होने की खबर, जल्द ही हो सकता है औपचारिक ऐलान

राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव

दरअसल राहुल गांधी की यात्रा में बाद में कई बदलाव किए गए हैं। उनकी यह यात्रा पहले 20 मार्च को समाप्त होने वाली थी लेकिन इसे अब एक हफ्ते पहले विराम देने का प्लान तैयार हुआ है। इसी की वजह से उनकी मध्य प्रदेश की यात्रा की तारीख में भी बदलाव किया गया है।जानकारी के मुताबिक अब राहुल गांधी की छिंदवाड़ा की यात्रा नही होगी। छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं और नकुलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की लगातार चर्चाएं चल रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *