Lok Sabha 2024: बीजेपी को अबकि बार 400 पार का सपना भूल जाना चाहिए-शत्रुघ्न सिन्हा

Shatrughan Sinha said that BJP should forget the dream of crossing 400 this time. Shatrughan Sinha, bjp, tmc, politics news in hindi

Lok Sabha 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को देखते हुए टीएमसी (TMC) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने शनिवार 2 मार्च को बीजेपी (Bjp) पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी (PM Modi ) ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 370 और एनडीए (NDA) के लिए 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (Bjp) सरकार का जो इस लोकसभा चुनाव में 400 पार का सपना है उसे भूल जाना चाहिए क्योंकि वो इस बार 175 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी।

भूल जाए बीजेपी 400 पार का लक्ष्य-शत्रुघ्न सिन्हा

बता दें, कल यानी 2 मार्च को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मोदी सरकार ने अबकि बार 400 पार का लक्ष्य रखा है। अब इस पर टीएमसी (TMC) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कुछ भी कर लें, कोई भी नाम अनाउंस कर लें, कितने लोगों का टिकट काटे, कितने लोगों को कट फॉर सीट करके इधर का उधर करके और उधर का इधर करके उलटफेर करके लाएंगे। 400 पार या 370 ये भूल जाएं कि किसी कीमत पर संभव नहीं है। यहां आकर हमारे मित्र और भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ( PM Modi) ने पुन: ममता जी का बहुत ही अपमान किया है। उन्होंने कल-परसों में यहां पर संदेशखाली के नाम पर जैसी भाषा का इस्तेमाल किया है वो अपमानजनक है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर कसा तंज

टीएमसी (TMC) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कि मैं आपके सामने आज कह सकता हूं कि उस वक्त 200 पार कहा था तो 70-75 सीटों पर निपट गए थे। वो भी कैसे निपटे उस पर मैं ज्यादा नहीं जाना चाहूंगा। बहुत सारी उसमें बाते हुई तो इस बार उसी औसत से आ जाए। अब 400 पार कह रहे हैं तो यहां भी 150-200 निपट जाएंगे। इससे आगे नहीं बढ़ सकते।

Read Also: Kushinagar: टिकट मिलने पर बीजेपी सांसद विजय दुबे ने ली राज्य के विकास के लिए संकल्प

यूपी में 47 सांसदों को बीजेपी ने दिया दोबारा मौका

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। काफी दिनों से अनुमान ये लगाया जा रहा था कि इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electons 2024) में बीजेपी (Bjp) उत्तर प्रदेश (UP) के लोकसभा सीटों पर बड़े स्तर पर सांसदों का पत्ता काट सकती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है। यूपी की कैंडिडेट लिस्ट में 51 में से 47 पूराने सासंदों को ही टिकट मिला है।

बाकी 51 में से 4 चेहरे नए आएं हैं, उसे लेकर भी ये कहा जा रहा है कि बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electons 2024) में इन 4 जगहों पर हार का सामना किया था इसीलिए इस बार बीजेपी (Bjp) ने वहां पर नए चेहरों को मैदान मे उतारा है। ये कहा जा सकता है कि बीजेपी (Bjp) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में लगभग सभी पूराने जीतने वाले सांसदों को शामिल किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *