नई दिल्ली(अजीत सिंह): राजधानी के अस्पताल अब कोरोना का केंद्र बिंदु बनते जा रहे हैं, दिल्ली के बड़े अस्पताल जहां के डॉक्टर अब कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर से दिल्ली में रेड अलर्ट हो गया है, दिल्ली के अस्पताल के डॉक्टर भी अब इस संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं दिल्ली के 5 बड़े अस्पताल जहां के डॉक्टरों को इस संक्रमण बीमार कर दिया है ।
read also अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में आइसोलेट किया
जानकारी के अनुसार सफदरजंग अस्पताल में 23 डॉक्टर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 15, आरएमएल में 11, एम्स के ट्रामा सेंटर में 6 और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के 4 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए गए हैं, कुछ ऐसे भी है जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है, अभी तक 59 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि इन अस्पतालों में करीब 80 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों की रिपोर्ट आना अभी नहीं आई है ।
इन सभी डॉक्टर में से जो सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं वो अस्पताल में मरीजों के इलाज दौरान ही उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है, फिलहाल इन संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों में ओमिक्रॉन वैरिएंट होने अथवा नहीं होने की पुष्टि नहीं हुई है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
