Jammu Kashmir: सेना ने पुंछ के सीमावर्ती गांव को सोलर लाइट से किया रोशन

Jammu Kashmir: Army illuminated the border village of Poonch with solar lights, Jammu and Kashmir, Poonch, village illuminated with solar light, Janta Se Rishta News, Janta Se Rishta, Today's Latest News, Hindi News, India News, Khabron Ka Silsila, Today's Breaking News, Today's Big News, Mid Day Newspaper, #jammukashmir, #JammuAndKashmir, #Poonch, #illuminated, #solarlights-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Poonch: लाइन ऑफ कंट्रोल से करीब 600 मीटर दूर, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के डाबी गांव की सड़क को सेना ने सोलर लाइट से रोशन कर दिया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत ये परियोजना चलाई गई थी, जिसे बहुत कम समय में पूरा कर लिया गया। मेंढर उप-मंडल की बालाकोट तहसील का डाबी गांव सालों से सीमा पार से गोलाबारी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में से एक है। इस इलाके में स्ट्रीट लाइट की कमी थी।

Read Also: Mumbai: महाराष्ट्र होर्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या 16 हुई, कार से निकाले गए 2 शव

अधिकारी ने कहा कि डाबी गांव को सोलर लाइट से रोशन करने की सेना की पहल ने 19 घरों और 129 लोगों तक स्ट्रीट लाइट की रोशनी पहुंचाई है। लोगों को मस्जिद, मंदिर, स्कूल और पशुओं के बाड़ों की ओर जाने वाली सड़क सहित बड़े हिस्से में रोशनी की व्यवस्था की गई है। गांव के इमाम मोहम्मद सरफराज ने बताया कि लोगों के लिए रात के समय घूमना-फिरना बहुत मुश्किल था। खासकर जब बारिश होती थी। हम गांव को रोशन करने के लिए सेना के बहुत आभारी हैं। अब हमारे लिए नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पर बिना किसी परेशानी के पहुंचना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि गांव को अच्छी सड़क की भी जरूरत है, क्योंकि कई बार मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना बहुत मुश्किल होता है।

Read Also: Rajasthan: हिंदुस्तान कॉपर खदान में फंसे अधिकारी की मौत, बाहर निकाले गए 14 अधिकारी

मौलवी मोहम्मद सरफराज ने कहा कि हमारी फौज ने एक बहुत बड़ा काम किया है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आंधी-तूफान में हमारे पास लाइट नहीं होती है। हमें नमाज पढ़ने और दुआ मांगने के लिए बहुत मुश्किल होती है, तो जो ये लाइट लगी है इसका बहुत बड़ा फायदा है। इसके अलावा हमें रोड की बहुत दुश्वारी है। रोड नहीं है अगर रोड हो तो हमारी कई मुश्किलें हल हो जाएंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *