प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे

UKGIS 2023 :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का थोड़ी देर में उद्घाटन करेंगे।इस इन्वेस्टर्स समिट का मकसद उत्तराखंड में आने वाले साल में निवेश को बढ़ावा देना है।उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 दो दिन तक चलेगी। ये देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित की जा रही है।शांति से समृद्धि” की थीम वाली ये इन्वेस्टर्स समिट उत्तराखंड को नए इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के तौर पर पेश करने की दिशा में एक कदम है।इस समिट में दुनिया भर के देशों से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।पीएमओ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्रियों और अलग-अलग देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपति भी हिस्सा लेंगे।

Read also-लड़खड़ा कर गिरे केसीआर, पीठ और पैर में आई चोट, अस्पताल में भर्ती

8 और 9 दिसंबर को फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में चलने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश- दुनिया के हज़ार से अधिक इन्वेस्टर और डेलीगेट्स शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम “पीस टू प्रोस्पेरिटी” को रखा गया है।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *