नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के “भारत बंद” का सोमवार को समर्थन किया।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि खेत किसान का, मेहनत किसान की, फसल किसान की लेकिन भाजपा सरकार इन पर अपने खरबपति मित्रों का कब्जा जमाने को आतुर है।
खेत किसान का
मेहनत किसान की
फसल किसान कीलेकिन, भाजपा सरकार इन पर अपने खरबपति मित्रों का कब्जा जमाने को आतुर है।
पूरा हिंदुस्तान किसानों के साथ है।@narendramodi काले क़ानून वापस लो।#IStandWithFarmers
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 27, 2021
पूरा हिंदुस्तान किसानों के साथ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा कि काले कानून वापस लो। आपको बता दें, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत में 27 सितंबर को ‘भारत बंद’ का एलान किया था।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि तीन कृषि कानूनों के वापस लिए जाने तक वह अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। कांग्रेस समेत अलग-अलग विपक्षी दलों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
