Punjab Police News: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियारों के एक अंतरराज्यीय तस्करी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया है और सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि मॉड्यूल अमेरिका के रहने वाले दिलप्रीत सिंह से जुड़ा है, उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 12 पिस्तौल, 16 मैगजीन और 23 कारतूस जब्त किया है।
Read Also: Delhi: दीवाली के पर्व पर बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़, दुकानदारों के खिले चेहरे
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने कहा, “जो इन दिनों में हम अपने इतना ऑपरेशन्स कर रहे थे। उसमें हमने ये सात एक्यूज्ड पकड़े और 12 वेपन रिकवर हुए हैं। उनके साथ मैगजीन हैं 16 और 25 के करीब जिदा कार्टरेज भी हैें। ये जो नेटवर्क है और सिंडिकेट है, दिलप्रीत नाम का बंदा है, जो बाबा बकाला अमृतसर रूरल का रहने वाला है। वो यूएसए बेस्ड है और वहां से चला रहा था और उन्होंने हमारे जो यूथ हैं, उनको अपने प्रभाव में लिए था और अपने फुट सोल्जर बना रहा था।”
Read Also: IPL: चोटिल पंत ने जीएमआर की दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ा, अय्यर कर सकते हैं कप्तानी
उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश से लाए हैं जी, जो लड़के लाए हैं, उनका भी क्लीयर हो गया है और वो भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और आगे उन्होंने जिसे सप्लाई किया था। उनके लिंक निकालकर सारे को अरेस्ट किए हैं।”
गुरप्रीत सिंह भुल्लर, पुलिस कमिश्नर, अमृतसर – जो इन दिनों में हम अपने इतना ऑपरेशन्स कर रहे थे। उसमें हमने ये सात एक्यूज्ड पकड़े और 12 वेपन रिकवर हुए हैं। उनके साथ मैगजीन हैं 16 और 25 के करीब जिदा कार्टरेज भी हैें। ये जो नेटवर्क है और सिंडिकेट है, दिलप्रीत नाम का बंदा है, जो बाबा बकाला अमृतसर रूरल का रहने वाला है। वो यूएसए बेस्ड है और वहां से चला रहा था और उन्होंने हमारे जो यूथ हैं, उनको अपने प्रभाव में लिए था और अपने फुट सोल्जर बना रहा था।”
“मध्य प्रदेश से लाए हैं जी, जो लड़के लाए हैं, उनका भी क्लीयर हो गया है और वो भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और आगे उन्होंने जिसे सप्लाई किया था। उनके लिंक निकालकर सारे को अरेस्ट किए हैं।”