( अंशिका राणा ) Delhi breaking – रविवार सुबह पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली उत्तरी पूर्वी के इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इसके दौरान भजनपुरा इलाके में एक हनुमान मंदिर और मजार हटाने की प्रक्रिया की गई। इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा से निपटने के लिए पुलिस के जवानों के साथ केंद्रीय बलों के जवान भी तैनात रहे। इसी के साथ पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई।
वास्तव में भजनपुरा इलाके में डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, और सड़क के बीच में मजार और साइड पर मंदिर होने से अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मजार और मंदिर को हटाने के लिए लंबे समय से मांग हो रही थी। इस डबल डेकर फ्लाईओवर में ऊपर मेट्रो का रूट और नीचे सड़क बनाने का काम हो रहा है।
सीलमपुर एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि यह पीडब्ल्यूडी की सड़क है और मंदिर और मजार से संबंधित लोगों को खुद इस अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं हटाया इसलिए इसे आज हटा दिया गया है।
आप नेता आतिशी का एलजी वीके सक्सेना पर कटाक्ष
मंदिर और मज़ार को हटाने के मामले में आप नेता आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर कटाक्ष करते हुए लिखा एलजी साहब मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो फैसला है वो आप वापस ले लें। परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है। मेरा आपसे एक बार फिर अनुरोध है कि दिल्ली में मंदिरों ओर मज़ारों को न तोड़ा जाए। इनसे लोगों की आस्था जुड़ी है।
Read also- मणिपुर सीएम एन बीरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश करने की, बताई वजह
बुलडोजर चलवाने से पहले डीसीपी ने मंदिर में जोड़े हाथ
भजनपुरा इलाके में अवैध तरीके से बने मंदिर और मजार को हटाने से पहले डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने बुलडोजर चलवाने से पहले मंदिर में पूजा-पाठ कर आरती की । इसके बाद मंदिर की सभी मूर्तियों को पूरे सम्मान के साथ हटाया गया। उसके बाद मंदिर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। हालाकीं मंदिर और मजार को हटाने से रोकने के लिए किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
