Rahul Dravid: टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़, BCCI ने कार्यकाल बढ़ाया

(अजय पाल): BCCI की ओर से राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से टीम इंडिया का हेड कोच बना दिया गया है। BCCI ने राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ा दिया है।हाल में BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए राहुल द्रविड़ संपर्क किया था। बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे विश्व कप के साथ खत्म हो गया था।राहुल द्रविड़ ने हेड कोच BCCI को ऑफर को स्वीकार कर लिया है।अगले महीने टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।

Read also-केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान को मंजूरी दी

भारत की शर्मनाक हार- आपको बता दे कि वनडे विश्व कप में कामयाबी न मिलने के बावजूद भी बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल को  बढ़ाया गया है। वर्ल्ड कप में लगातार 10 जीत के बावजूद टीम इंडिया फाइनल मुकाबला बुरी तरह से हार गई थी। राहुल द्रविड़ ने 2021 में टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री की जगह ली थी। उन्हें दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था जो वनडे विश्व कप के साथ खत्म हो गया था।राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया भले ही आईसीसी टूर्नामेंट की चैंपियन न बन पाई हो लेकिन टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। शायद इसी प्रदर्शन के आधार पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल को बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *