मध्य प्रदेश के सतना में BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कही ये बड़ी बातें

( प्रदीप कुमार )- राहुल गांधी ने आज मध्य प्रदेश के सतना और बड़वानी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लाकर छोटे व्यापारों को खत्म कर दिया, रोजगार मिटा दिए। मोदी का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है, इसलिए मोदी जाति जनगणना की बात नहीं करते हैं।

जनसमूह के बीच राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में रिकॉर्ड बेरोजगारी है, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनसे पढ़े-लिखे युवा कहते थे कि वह बेरोजगार हैं। जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां युवा बेरोजगार हैं। मोदी सरकार गरीबों से जीएसटी वसूलकर, बैंक का पूरा पैसा तीन-चार उद्योगपतियों को सौंप देती है। युवा बेरोजगार हो रहे हैं, गरीब और गरीब हो रहें हैं, वहीं मोदी जी के पूंजीपति मित्र और ज्यादा अमीर होते जा रहे हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के करोड़ों रुपयों के लेनदेन के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसपर पीएम मोदी कुछ नहीं कहते। ईडी, सीबीआई, आईटी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार 50 प्रतिशत कमीशन लेती है। मध्य प्रदेश में बच्चों के मिड-डे मील में घोटाला किया जाता है। मृत लोगों का इलाज कर दिया जाता है। व्यापम घोटाले में एक करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया गया और 40 लोगों की मौत हुई। पटवारी घोटाला हुआ। एमबीबीएस सीटें बेची गई।

शिवराज सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश को 53 अफसर चलाते हैं, इनमें सिर्फ एक अफसर ओबीसी है। अगर मध्य प्रदेश का बजट 100 रु. है तो वो ओबीसी अफसर सिर्फ 33 पैसे पर निर्णय लेता है। मतलब ओबीसी की आबादी 50 प्रतिशत और भागीदारी सिर्फ 0.3 प्रतिशत है। पिछली बार बड़े उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार चोरी कर ली थी। क्योंकि वह जानते हैं कि कांग्रेस सरकार अडानी के लिए काम नहीं करेगी।

Read Also: दिव्यांगों द्वारा चलाए जाने वाले ‘मिट्टी कैफे’ का SC के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने किया उद्घाटन

राहुल गांधी ने कहा कि किसान, मजदूर, युवा, छोटे दुकानदार, छोटे उद्योग मध्य प्रदेश की नींव हैं, जिन्हें भाजपा ने खत्म कर दिया है। कांग्रेस का वादा है कि जो काम हमने छत्तीसगढ़ में किया है, वही काम मध्य प्रदेश में भी करेंगे। मध्य प्रदेश में भाजपा ने जितना पैसा अडानी और बड़े अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा कांग्रेस सरकार सबसे गरीब लोगों को देने जा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान को फसलों का सही दाम नहीं मिलता। किसानों को कर्ज लेना पड़ता है और जमीन बेचनी पड़ती है। भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश में 18 सालों में कर्ज के कारण 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। मध्य प्रदेश में वर्ष 2021 में 670 किसानों ने आत्महत्या की थी, वहीं छत्तीसगढ़ में 70 किसानों ने आत्महत्या की। तकरीबन दस गुना ज्‍यादा किसानों ने मध्य प्रदेश में आत्महत्या की है। ऐसा इसलिए है क्योंकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों, मजदूरों की सरकार है और मध्य प्रदेश की सरकार अरबपतियों की सरकार है।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी पहले कहते थे कि मैं ओबीसी हूं, लेकिन अब वे ओबीसी का नाम नहीं लेते। लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने भाषण में कहा कि देश में सिर्फ एक जाति गरीब है। जब से कांग्रेस ने जाति जनगणना की बात की है, तब से नरेंद्र मोदी जी के दिमाग से जाति गायब हो गई है। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ओबीसी, दलित, आदिवासी युवाओं को सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं। मोदी इस बात को छुपाना चाहते हैं। मोदी जी अपने किसी भी भाषण में जाति जनगणना की बात नहीं करते हैं। क्योंकि मोदी जी का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है। मध्य प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इस दौरान मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *