प्रदीप कुमार – भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद लोकसभा में राहुल गांधी ने आज अपना पहला भाषण दिया। राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने अडानी के बहाने पीएम मोदी पर खूब निशाना साधा। Rahul Gandhi
लोकसभा में राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी और उद्योगपति अडानी की साथ की तस्वीरें दिखाईं। जिसपर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए। स्पीकर ने कहा कि पोस्टरबाजी बंद कीजिए नहीं तो सत्ता पक्ष के लोग भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अडानी की साथ वाली तस्वीर दिखाएंगे।
अपने भाषण में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडानी को बिना अनुभव के एयरपोर्ट के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई।राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडानी के पास अनुभव नहीं है लेकिन नियम बदलकर उन्हें देश में छह एयरपोर्ट की जिम्मेदारी दी गई। राहुल गांधी ने कहा कि पहले यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है। लेकिन भारत सरकार ने CBI-ED का दबाव डालकर एजेंसी का प्रयोग करते हुए GVK से लेकर एयरपोर्ट को अडानी को दिलवाया।
राहुल गांधी के इस आरोप के बाद सत्ता पक्ष की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर गलत बयानी का आरोप लगाया।
Read Also – भारत के नक्शे पर चले ‘खिलाड़ी’ तो भड़के देशभक्त, ट्रोलर्स बोले कुछ तो शर्म करो
पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी नियमों का हवाला देकर राहुल गांधी के बयान को गलत ठहराया तो वहीं कानून मंत्री किरण रिजिजू ने भी राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान अडानी के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विदेश में जहां-जहां प्रधानमंत्री गए वहां वहां अडानी का व्यापार सरकार की छत्रछाया में फलता फूलता रहा
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी के बयान पर सदन में आपत्ति दर्ज कराई।राज्यमंत्री मेघवाल ने बिना तथ्यों और सबूतों के प्रधानमंत्री पर सवाल उठाने को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग की। इस बीच हंगामे को लेकर स्पीकर ने भी कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष को नसीहत दी। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन हम सभी का है और इसकी मर्यादा का ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
अपने भाषण में राहुल गांधी ने अडानी के बहाने पीएम मोदी पर लगातार निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं क्या जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए।
बहरहाल अब प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री राहुल गांधी के तमाम आरोपों का जवाब भरपूर देंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Rahul Gandhi
