एक बार फिर राहुल गांधी ने अमेरिका में की भारत की आलोचना…

Rahul Gandhi: Once again Rahul Gandhi criticized India in America...

Rahul Gandhi: विपक्ष के नेता राहुल गांधी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर गए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अमेरिका के डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों से एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत कर अपनी राय रखी। उन्होंने भारत में बढ़ रही बेरोजगारी और कई मुद्दों का जिक्र किया। इसी बीच राहुल गांधी ने BJP और RSS पर भी तंज कसा।

Read Also: बंगाल की खाड़ी में तूफान की आहट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राहुल गांधी ने कार्यक्रम के दौरान RSS पर हमला करते हुए कहा कि RSS मानता है कि भारत एक विचार है जबकि हमारा मानना है कि भारत बहुत से विचारों से मिलकर बना है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले हर नागरिक को सपने देखने का अधिकार है और बिना धर्म, रंग देखे उन्हें सपने पूरे करने का मौका भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने PM मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भारत के लोगों को इस बार चुनाव में अच्छी तरह से पता चल गया है कि PM मोदी संविधान पर हमला कर रहे थे। उनका यह भी कहना है कि वह जो बात कर रहे हैं वह संविधान में है।

Read Also: RG-Kar मेडिकल कॉलेज की पीड़िता के लिए न्याय की मांग तेज, सड़कों पर तिरंगा और मशाल लेकर उतरे लोग

स्किल की नहीं स्किल के सम्मान करने वालों की है कमी- राहुल गांधी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में बेरोजगारी बहुत अधिक बढ़ रही है। युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं भारत में कौशल की समस्या है लेकिन सच्चाई ये है कि यहां जिन लोगों के पास कौशल है उनका सम्मान नहीं होता है।

राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारत में कौशल की कोई सीमा है और न ही भारत की शिक्षा प्रणाली व्यवसाय प्रणाली से मेल खाती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास स्वतंत्र व्यवसाय प्रणाली है और फिर एक शिक्षा प्रणाली है। शिक्षा प्रणाली किसी भी तरह से भारत के कौशल स्ट्रक्चर से नहीं जुड़ती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *