निकाय चुनाव में गरजे राजा भैया, शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करता है

Raja bhaiya,निकाय चुनाव में गरजे राजा भैया, शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करता है

Raja bhaiya: यूपी में निकाय चुनाव बिल्कुल नजदीक है,ऐसे में सबकी नजर प्रतापगढ़ की कुंडा पर है यहां पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह यानी राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल से ऊषा सिंह मैदान में हैं। अपने प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि शेर भूखा रह जाएगा, लेकिन कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता है।

कुंडा के बाहुबली कहे जाने वाले राजा भैया ने अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर अपनी ताकत झोंकी। बजरंग बहादुर इंटर कॉलेज में जनसत्ता दल की प्रत्याशी ऊषा सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में राजा भैया ने कहा कि कुंडा में किसी दल की हिम्मत नहीं हुई जनसभा करने की।

विधायक राजा भैया ने कहा की शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता और दूसरी बात यह कि शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता है। राजा भैया का निशान साफ तौर पर अपने विरोधियों पर था। जनसभा के दौरान राजा भैया ने अपने दल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा और कहा कि पार्टी आपकी है और जितवाना आपको है।

Read also –राजा भैया के परिवर में आई दरार, 28 साल बाद राजा भैया का उनकी पत्नी से हो रहा तलाक

आपको बता दें कि जनसत्ता दल ने इस बार निकाय चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। कुंडा में ऊषा त्रिपाठी, डेरवा में कुंवर बहादुर पटेल, हीरागंज में निर्मला देवी जनसत्ता दल के सिंबल आरी पर चुनाव लड़ रहें। 2019 में बनी जनसत्ता दल की पार्टी से मौजूदा समय में 2 विधायक और एक एसएलसी हैं। राजा भैया का जिला पंचायत की सीट पर भी कब्जा है।

Raja bhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *