Rajasthan Assembly Election: पार्टी की हार के बाद अशोक गहलोत ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

(अजय पाल)Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश का जो रिवाज है वो कायम रहा. भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत हासिल की है.वहीं अब सीएम अशोक गहलोत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंप दिया है. बीजेपी ने राजस्थान में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 112 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस अब तक सिर्फ 64 सीटों पर जीत हासिल कर सकी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली भारी हार के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया।गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा।

Read also-मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत और राजस्थान-छतीसगढ़ में जीत के रुझान से उत्साहित भाजपा मिशन 2024 का दम भर रही

साल 1993 से सरकार बदलने का रिवाज – आपको बता दे कि  राजस्थान में साल 1993 से होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में हर पांच साल बाद में  सत्ता बदलती रहती है. भैरो सिंह शेखावत राजस्थान के पहले गैर कांग्रेस नेता थे. वह पहली बार भाजपा की तरफ से  राजस्थान के मुख्यमंत्री बने. साल 1998 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की और अशोक गहलोत पहली बार मुख्यमंत्री बने,लेकिन साल 2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद बीजेपी द्वारा सत्ता में लौटी और वसुंधरा राजे  मुख्यमंत्री बनी।
3 राज्यों में सिमट गई कांग्रेश – मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की भारी जीत के साथ ही भाजपा को 24 से पहले 12 मजबूत पिलर मिल गए हैं। यानि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा की अब अपने दम पर 12 राज्यों में सरकार हो गई है। वहीं कांग्रेस अब सिर्फ 3 राज्यों में सिमट कर रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *