Rajasthan: जयपुर के सांभर में खारे पानी की झील प्रवासी पक्षियों के आने से हुई गुलजार

Rajasthan: The salt water lake in Sambhar, Jaipur Sambhar Lake,heritage train sambar, #birds, #uttarakhand, #jaipur, #BreakingNews,Shakambhari Mata Mandir Sambhar Jaipur,Devyani Sarovar Sambhar Jaipur,migratory bird sambhar lake,Sambhar Lake Tourism Jaipur-youtube-facebook-twitter-amazon-google,Jaipur became buzzing due to the arrival of migratory birds,

Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) की सांभर झील देश की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। यहां इन दिनों बड़ी संख्या में प्रवासी राजहंस नजर आ रहे हैं। आमतौर पर ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ही यहां प्रवासी पक्षियों का आना शुरू हो जाता है और मार्च तक जारी रहता है। लेकिन इस बार पूरे साल यहां राजहंस दिखाई देंगे।

Read Also: Uttarakhand: गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल में सैलानियों का लगा तांता

जानकारों का मानना है कि सांभर झील के आसपास पक्षियों के हिसाब से माहौल तैयार करना चाहिए, ताकि इलाका उनसे गुलजार रह सके। विश्व प्रवासी पक्षी दिवस हर साल 11 मई को मनाया जाता है।

Read Also: बीजेपी की सबसे बड़ी हार यूपी में होगी, नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे – राहुल गांधी

जूलॉजी प्रोफेसर डॉ. आशा शर्मा ने कहा कि एक तो मानवीय हस्तक्षेप बहुत ज्यादा है यहां पर, जो की उनके ब्रीडिंग को भी डिस्टर्ब कर रहा है। प्लस जो स्ट्रीट डॉग्स हैं, उनकी बहुत बड़ी प्रब्लम है जो उनकी ब्रीडिंग को इफेक्ट कर रहे हैं। तो ये दो-तीन चीजें यहां सुधर जाएं तो मेरे ख्याल से हजारों की संख्या में फ्लेमिंगो यहां दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *