छत्तीसगढ़(नीरज तिवारी): राज्यसभा चुनाव में नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने पर्चा भर दिया है। भाजपा ने इस चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा है। विधानसभा में कांग्रेस के भारी बहुमत के दम पर दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है।
कांग्रेस की तरफ से घोषित दोनों ही प्रत्याशियों में एक यूपी और एक बिहार से है। पार्टी के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की तरफ से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह सरकार के मुखिया भूपेश बघेल पर जमकर तंज कस रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि राज्यसभा में ऐसा होता है और भाजपा सहित सभी पार्टियां दूसरे प्रदेश से प्रतिनिधि भेजती है।
पर्चा दाखिल करने के बाद कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों रंजीत रंजन व राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ मेहनतकश, योग्य लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों को केंद्र से जितनी मदद मिलनी चाहिए नहीं मिल रही है। भूपेश बघेल ने नक्सली समस्या खत्म कर दी, अब उन इलाकों के विकास के लिए पैसे चाहिए, हम केंद्र से कहेंगे कि वो राशि दें। छत्तीसगढ़ के किसानों की, यहां के लोगों की आवाज केंद्र सरकार के सामने पहुंचाएंगे।
भाजपा सांसद रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा ने 6 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। 29 जून को दोनों रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद 30 जून से इन दो नए सांसदों का कार्यकाल शुरू होगा। इसके बाद राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों का चेहरा बदला हुआ होगा। वहां, अब भाजपा से सरोज पांडेय, कांग्रेस से फूलोदेवी नेताम, केटीएस तुलसी, राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन होंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
