राज्यसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामजी लाल सुमन, जया बच्चन और आलोक रंजन ने पर्चा भरा

Rajya Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी से राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार पूर्व सांसद रामजी लाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी आलोक रंजन ने मंगलवार को विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।रामजीलाल सुमन पूर्व सांसद हैं और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में शुमार किए जाते हैं।जया बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। पार्टी साल 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है।

पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन समाजवादी पार्टी के पिछले कार्यकाल में प्रदेश के मुख्य सचिव थे और अधिकारी वर्ग में उनकी खासी पकड़ मानी जाती है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आरएलडी यानी राष्ट्रीय लोकदल के बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में जाने से राज्यसभा चुनाव के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एसपी गठबंधन के पास इतना संख्याबल है कि वो अपने तीनों उम्मीदवारों को जिता सकती है।समाजवादी के मौजूदा वक्त में राज्यसभा में तीन सांसद राम गोपाल यादव, जावेद अली खान और जया बच्चन हैं।

Read also-UCC के बाद मुसलमानों से कौन-कौन से छिन गए अधिकार?

समाजवादी पार्टी के पास 108 विधायक हैं और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में उसकी सहयोगी कांग्रेस के पास दो विधायक हैं।किसी उम्मीदवार को राज्यसभा में सीट सुरक्षित करने के लिए 37 फर्स्ट प्रिफरेंस वोटों की जरूरत होगी और इस तरह एसपी तीन सदस्यों को राज्यसभा में भेज सकती है।राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजों का ऐलान इसी दिन किया जाएगा।

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *