Rozgar Mela: 51 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी,प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत बांटे नियुक्तिपत्र

 Rozgar Mela- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवाओं के लिए  रोजगार के लिए चलाए गए अभियान के तहत रोजगार मेले का अयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय सशस्त्र बलों के 51 हजार विभिन्न पदों के लिए नियुक्तिपत्र वितरित किए गए जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इस पूरे कार्यक्रम को प्रधानमंत्री के ओर से मंच पर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने 25 अभियार्थियो को नियुक्तिपत्र बांटे.Rozgar Mela
इस अवसर पर केंद्रीय सशस्त्र बलों के कुल 600 चयनित अभ्यर्थियों को डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के हाथो नियुक्तिपत्र वितरित किए गए। जिसमे सीआरपीएफ के 407 सिपाहियो को,सीमा सुरक्षा बल के 29, सीआईएसएफ के 20,असम राइफल्स के 35, आईटीबीपी के 84,सशस्त्र सीमा बल के 20, और एसएसएफ के 05 अभियार्थियों को नियुक्तिपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर महेंद्रनाथ ने संबोधन ने प्रधानमंत्री के सपनों को हकीकत में बदलने के जस्बे की तारीफ़ करते हुए कहा की उन्होंने प्रधानमंत्री के युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए उन्होंने रोजगार मेले का अयोजन किया गया है। युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को कभी भूलना नहीं चाहिए।उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read also –रेवाड़ी के मंदिर ओर मस्जिद परिसर में लगे जय श्रीराम के नारे

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया को कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए संकल्प के मार्ग पर उन्नति कर रहा है। देश की जनता नौ सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को अपने प्यार से नवाजा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस प्यार को सर आखों पर रखा है।कांग्रेस के गठबंधन नीति पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये खुद ही आपस में उलझे हुए हैं और इनका कोई लक्ष्य नहीं है ये लोग आपस में क्या करें यह बीजेपी को फर्क नहीं पड़ता है।स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोलते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को अब कोई समर्थन नहीं देता है तो वोबक्या कहते हैं इसका कोई जवाब देना उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *