(अजय पाल)Ram Mandir:अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को बड़ी खबर सामने आयी बता दे कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समय की घोषणा कर दी गई है. जहां एक ओर मंदिर उद्घाटन की तैयारी चल रही हैं, वहीं रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का समय बताए जाने से भक्तों का उत्साह देखा जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर सकते है।
Read also-Uttarkashi Tunnel: 9 दिनों बाद मजदूरों के लिए राहत की खबर! 6 इंच चौड़े पाइप के जरिए पहुंचाया गया खाना, ऐसे हुआ इंतजाम
वहीं राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए साकेत निलयम में रविवार को संघ परिवार की बैठक हुई. यह भी बताया जा रहा है कि हिंदूवादी संगठनों की ओर से प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश में उत्सव की तरह मनाए जाने की अपील की जा रही है. देशभर में 22 जनवरी को घर-घर अनुष्ठान हो, ऐसा माहौल बनाया जा रहा है।वहीं देशभर के भक्तों को रामलला के दर्शन कराने की योजना है.अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति 22 जनवरी, 2024 को स्थापित की जाएगी. इससे पहले 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी. ट्रस्ट के सूत्रों ने कहा कि स्थापना समारोह के दौरान लगभग 10,000 लोगों को मंदिर परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
