अमेरिका शो में रामचरन ने बोली दिल छू लेने वाली बात, ‘यह सिर्फ RRR नही भारतीय सिनेमा की बात है’

साउथ के सुपर स्टार एक्टर राम चरण अमेरिका में होने वाले एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए वहां गए हुए हैं। बता दें कि राम चरण को ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ के शो में इनवाइट किया गया, जहां जाने से पहले ही बाहर ही उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया। बाद में शो के दौरान राम चरण ने ‘आरआरआर’ और एसएस राजामौली की सफलता के बारे में और ‘नए पिता’ बनने के डर के बारे में भी बात की। बाद में उन्होंने आरआरआर और राजामौली के बारे में बात करते हुए कहा कि, आरआरआर महान दोस्ती के बारे में ये फिल्म है साथ ही इस मूवी में सिर्फ भाई चारा और सिर्फ भाई चारा है। America Show Ramcharan 

बता दें कि यह दो करेक्टर के बारे में है जो राजा मौली के निर्देशन में बनी है। फिर एक्टर ने कहा कि यह सिर्फ आरआरआर नही है बल्कि भारतीय सिनेमा की बात है। एक्टर ने कहा कि, जब मैने सोचा कि भारत में सबकुछ हासिल किया है। तो अगली फिल्म बनने को तैयार है। साथ ही इसकी तो पश्चिम ने दिखाया कि यह अभी शुरुआत है। बता दें कि एसएस राजामौली निर्देशित ‘आरआरआर’ का गाना ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट गाने की लिस्ट में ऑस्कर की दौड़ में एंट्री की है। बता दें कि ‘नाटू नाटू’ अंतरराष्ट्रीय गाना बन गया है।

Read also:- जिसके लिए इतनी जंग, क्या जानते हैं की शैली ओबेरॉय 38 दिनों तक ही रह पाएंगी दिल्ली एमसीडी की मेयर

सिनेमाघरों में पिछले मार्च में रिलीज़ हुई ‘आरआरआर’ 1920 के पूर्व-स्वतंत्र युग में स्थापित एक काल्पनिक कहानी है और यह दो असली हीरो और फेमस क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। इस मूवी में एक्टर राम चरण ने राम की भूमिका निभाई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *