Kantara: अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म “कांतारा: चैप्टर 1” ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज हुई थी। ये ऋषत्र शेट्टी की 2022 की सुपरहिट कन्नड़ फिल्म “कांतारा” का प्रीक्वल है।फिल्म की कुल कमाई अब तक 509.25 करोड़ रुपये हो चुकी है।Kantara
Read Also- Bollywood: फार्महाउस में चोरी पर फूटा अभिनेत्री संगीता बिजलानी का गुस्सा, दी ये प्रतिक्रिया
प्रोडक्शन हाउस ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दिव्य सिनेमैटिक तूफान बॉक्स ऑफिस पर लगातार ऊंचाइयां छू रहा है! #KantaraChapter1 ने पहले ही हफ्ते में 509.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया! #BlockbusterKantara सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।”Kantara
Read Also-IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला, कौन मारेगा बाजी ?
4वीं सदी ईस्वी पर आधारित इस फिल्म में कांतारा की रहस्यमयी भूमि की पवित्र उत्पत्ति को दिखाया गया है। कहानी में पुरानी पौराणिक कथाएं, संघर्ष और दिव्य शक्तियों की गहराई से झलक मिलती है — यह धरती, आस्था और परंपरा से जुड़ी एक लोककथा जैसी कहानी है।ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में निर्देशन के साथ मुख्य भूमिका भी निभाई है। उनके साथ सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयाराम, पी.डी. सतीश चंद्र, प्रकाश तुमिनाड जैसे कलाकार हैं।फिल्म का संगीत बी. अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है।Kantara