Rose Water: चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन को मिलते हैं ये 5 फायदे

(अजय पाल)Gulab Jal Benefits: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए व स्किन को खूबसूरत बनाने के  लिए ज्यादातर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल करते  है।यह स्किन केयर रूटीन के लिए बहुत फायदेमंद है।लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि गुलाब जल चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ – साथ पूरी सेहत का भी ख्याल रखता है।बता दे कि गर्मियों में चेहरे पर चिपचिपाहट और टैनिंग की समस्या बहुत बढ़ जाती है।कई बार लू चलने की वजह से स्किन की चमक भी चली जाती है। जिससे स्किन काफी बेजान और रूखी नजर आने लगती है।आंखों से लेकर पेट की समस्या में आप रोज वाटर का इस्तेमाल कर सकते है।आए जानते है गुलाब जल के फायदे –

1.आंखों की चमक बढ़ाये – गुलाब जल का इस्तेमाल आप आई ड्रॉप की तरह भी कर सकते है.अगर आप आंखों में प्रतिदिन गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं तब गुलाब जल राई आई, मोतियाबिंद व आंखों में जमी गंदगी को दूर करने में सहायता करता है।

Read also-Shardiya Navratri : नवरात्रि पर इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना,जान लें इसके नियम

2.टैनिंग से छुटकारा – गर्मी में त्वचा पर टैनिंग होना एक आम बात हो चुकी है। धूप की हानिकारक किरणों की वजह से स्किन का रंग डार्क हो जाता है। ऐसे में गुलाब जल लगाने से स्किन टैनिंग से छुटकारा मिलता है और स्किन ग्लोइंग बनी रहती है।

3.पिंपल्स दूर करे –गर्मी में चेहरे पर पिंपल्स होने की वजह से चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती  है। ऐसे में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पिंपल्स की समस्या दूर बनी रहती है।

4.ग्लोइंग स्किन पाएं -गर्मियों के दिनों में धूप और लू चलने के कारण चेहरा काफी बेजान हो जाता है।ऐसे में गुलाब जल लगाने से त्वचा को नैचुरली पोषण मिलता है और त्वचा चमकदार बनी है। जब भी आप घर से बाहर निकलें चेहरे पर गुलाब जल लगाकर निकलें। ऐसा करने से स्किन चमकदार बनी रहेगी।

5.फेस का रखे ख्याल – गर्मी की वजह से फेस पर बहुत तरह की समस्याएं हो जाती है। ऐसे में गुलाब जल लगाने से फेस को ठंडक मिलती है। जिससे त्वचा का पीएच लेवल मेंटेन रहता है और त्वचा हेल्दी बनी रहती है। गुलाब जल स्किन को अंदरूनी तौर पर ठंडक देता है। ऐसे में आप  प्रतिदिन गुलाब जल को फेस पर लगा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *